
लंदन,
15 दिसम्बर (आईएएनएस)। मोबाइल फोन पर घंटों बातें करने
में मजा तो बहुत आता है, लेकिन लंबे समय तक मोबाइल
फोन का इस्तेमाल करने वालों को कैंसर जैसे घातक बीमारी की चपेट में आने की
संभावना अधिक रहती है। इजरायल में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन से इस
बात का खुलासा हुआ है।
'डेली
मेल'
के ऑनलाइन
संस्करण ने नए अध्ययन के हवाले से लिखा है कि जो लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल
नहीं करते हैं,
उनकी
तुलना में पांच वर्षों से इस फोन का प्रयोग करने वाले लोगों को मुंह का कैंसर
होने की 50
फीसदी संभावना अधिक होती है।
शोधकर्ताओं ने इस बाबत चार सौ दो लोगों की जीवनशैली का अध्ययन किया था,
जो कि थोड़े समय पहले ही इस बीमारी की चपेट में आए थे।
वैज्ञानिकों के मुताबिक अध्ययन से यह स्पष्ट हो गया कि जो लोग मोबाइल फोन का
प्रयोग अधिक करते थे,
उनके मुंह में टयूमर होने की संभावना अधिक थी।
इसके
अलावा ग्रामीण इलाकों में इस फोन का प्रयोग करने वाले लोग भी इस बीमारी की
चपेट में शीघ्र आ सकते हैं। हालांकि इस तथ्य के कारणों का पता नहीं चल सका
है।
गौरतलब
है कि इस बाबत पूर्व के एक अध्ययन में नए रिपोर्ट से जुड़े तथ्यों पर
वैज्ञानिक सहमत नहीं हुए थे।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस


Post a Comment