
परवरीश
देख बेटा ईतनी बाते
ध्यान में रखना-
कोना पकडकर सब जा रहे
हो वैसे ही सब के साथ- साथ चलना,ज्यादा बिच में नहीं जाना,उन लोगो की नजर में नहीं
आना।
सिख दे रही चिंटी और
उसका बेटा(बाल चिंटी) दोनो पर अचानक जोर से एक जूता आया…..और तड़पते-तड़पते चिंटीयो
ने ईतना सुना, “अलुलुलुउ…,चिंटी ने ऐसा किया मेरे बेटे को,देख कुछ भी नहीं लगा,देख
बेटा चिंटी मर गई,देख।”
********************************************************************************
सुख
आधी रात को धरतीकंप
से घर कंपीत हो उठा।आफ्टरशॉक के भय से ईमारत में से सब लोग बहार आ के खुले मेंदान में
धड़कते दिल से पहुँचे।गभराहट में सभी लोग ईश्वर को प्रार्थना करने लगे।ये देख के मेंदान
के एक कोने में सो रहे पति-पत्नी नींद से जागकर एक दूसरे के सामने देखा,पति ने पत्नी
से कहा, “तुम पूछती थी ना की सुख किसे कहते हैं? देख आज हम कीतने सुखी हैं!”
*******************************************************************************
मछली की प्यास
अपनी मस्ती में तैरती
मछली को आसमान में उड़ते हंस ने पूछा, “ अरे ! ओ मछली, तुं तो चोबीसो घंटे पानी में
रहती हो,क्या तुम्हे भी प्यास लगती हैं?”
मछली ने मुश्कुराकर
सिफ़त से कहा, “ हा,मुझे भी बाहर रही हुई हवा की तलब हैं,मैं भी युं ही पानी में रहे
ऑक्सीजन के बुलबुले को बाहर नहीं निकालती।”
अब पाईए छोटे से
लेकर बड़े लेखक और लेखिका बनने का मौका । आप हमें लिख भेजीए माईक्रोफिक्शन स्टोरी।
उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें.या फीर यहाँ पर CLICK
करें । हमारा EMAIL Id है: e.edugujarat@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ
यहाँ PUBLISH
करेंगे. तो देर किस बात
की???? लिख भेजीए...और
बन जाईए लेखक-लेखिका....




Post a Comment
Post a Comment