
भारत संचार निगम लिमिटेड(बी एस एन एल) के नाम से जाने जाने वाला भारतीय संचार निगम लिमिटेड भारत का एक सार्वजनिक क्षेत्र की संचार कंपनी है जो कि रविवार को रात के दौरान अनलिमिटेड कॉल्स के मंथली करके टेरिफ को 99 रुपये से घटा कर 49 रुपये कर दिया है, कंपनी ने अपने मंथली टेरिफ प्लान में भारी कटौती की है।
बीएसएनएल ने एक रिलीज में कस्टमर्स को लुभाने के लिए ‘एक्सपीरियंस लैंडलाइन 49’ प्लान की पेशकश की है और इस प्लान के तहत बीएसएनएल कस्टमर्स रविवार और रात में बेहिसाब कॉल्स कर सकते हैं.
इन प्लान में कंस्टमर्स को पहले छह महीने 49 रुपये देना पड़ेगा. इसके बाद कस्टमर्स सर्किल के हिसाब से जनरल प्लान के लिए पे करेंगे.
-इंटरनेट के दरों में की भारी कटौती थी।
-इस कटौती के बाद एक जीबी डेटा सिर्फ 36 रुपये में मिल रही है।
– नए प्लान में चार गुना ज्यादा डेटा देने की पेशकश करेन का फैसला किया गया।
-अपनी 3-जी मोबाइल इंटरनेट दर में करीब तीन चौथाई कटौती की थी।
– इसके अनुसार 291 रुपये के प्लान में अब ग्राहक को 28 दिन की वैधता के साथ 8जीबी डेटा मिलेगा।
– वहीं अब तक इसमें 2जीबी डेटा था. वहीं 78 रपये के प्लान में दोगुना डेटा 2जीबी मिलेगा।
Post a Comment
Post a Comment