0





हमारे देश में अनेको महापुरुष हुए है जिनमे से एक स्वामी विवेकानन्द जी जिनमे से एक है | स्वामी जी के जीवन के विचारो से किसी  भी व्यक्ति बहुत कुछ सिखने को मिल सकता है |

उनके विचार कुछ इस प्रकार से है कि कितना भी निराश व्यक्ति क्यों न हो उनके विचारो से उसे  जीवन में जीने का कारण मिल जयेगा | स्वामी जी के विचारो के ग्रहण करने मात्र से जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है | स्वामी विवेकानंद के ऐसे ही अनमोल विचार जो आपके जीवन को नई दिशा प्रदान करेंगे ....जानिए

पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है

ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है |

उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते |

जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है

पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं |

लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो |

जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है |

जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते |

एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ
जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी |

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top