
Gmail में यूजर्स की काफी जरूरी जानकारियां होती हैं। ऐसे में आपके अकाउंट का सिक्योर होना बहुत जरूरी है। एक सेटिंग से आप मिनटों में यह पता कर सकते हैं कि आपके Gmail अकाउंट को कब-कब खोला गया और कहां से ओपन किया गया। इतना ही नहीं आप यह भी पता कर सकते हैं कि किस टाइम पर अकाउंट ओपन हुआ और जिस सिस्टम से ओपन हुआ उसका आईपी एड्रेस क्या था।


Post a Comment