
ड्राइविंग लाइसेंस
पुलिसवाला, ‘आप बैल्ट लगा कर ड्राइविंग कर रहे हैं, बहुत खूब। आपको अगर हम पांच हजार रुपए इनाम में दें तो आप उनका क्या करेंगे?’
गाड़ी चालक, ‘उन पैसों से मैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा।’
नो डिस्क!
मोहन: कल रात मैंने एक अजीब फिल्म देखी। फिल्म में फोटो या आवाज कुछ नहीं था।
सोहन: फिल्म का नाम क्या था?
मोहन: नो डिस्क!
टमाटर की सब्जी
पति: तुमने फिर टमाटर की सब्जी बना दी। मैंने कल ही एक पत्रिका में पढ़ा था कि टमाटर खाने से आदमी अगले जन्म में गधा बनता है।
पत्नी: वह पत्रिका तुम्हें पिछले जन्म में पढ़नी चाहिये थी।
डबल इंसल्ट
वेटर, ‘सिर्फ दस रुपए टिप, ये तो मेरी इंसल्ट है!!’
ग्राहक, ‘तो तुझे क्या चाहिए?’
वेटर, ‘कम से कम बीस रुपए तो दो?’
ग्राहक, ‘नहीं, मैं तेरी डबल इंसल्ट नहीं कर सकता।’
प्रेमी-प्रेमिका
एक प्रेमी-प्रेमिका आंखों में आंखें डाल कर सेब खा रहे थे। कुछ देर बाद लड़की शरमा कर बोली, ‘तुम ऐसे घूर क्यों रहे हो ?’
लड़का, ‘धीरे-धीरे खा भूखी, सेब 120 रुपए किलो है।’
जी लगाया करो
मालिक : सबके नाम के आगे जी लगाया करो।
नौकर: साहब जी, कुत्ते जी ने मुर्गी जी को पकड़ लिया है!
नौकर: साहब जी, कुत्ते जी ने मुर्गी जी को पकड़ लिया है!
ब्रेन का ऑपरेशन
मरीज: अपने मरीजों का पीछा क्यों करते हैं?
डॉक्टर: क्योंकि कई मरीज ब्रेन का ऑपरेशन कराने के बहाने आते हैं और बाल कटवा कर भाग जाते हैं।
डॉक्टर: क्योंकि कई मरीज ब्रेन का ऑपरेशन कराने के बहाने आते हैं और बाल कटवा कर भाग जाते हैं।


Post a Comment