पत्नी :- आखिर औरत क्या-क्या संभाले ?
तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले,
तुम्हारे माँ बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले ! पति :- (बड़े सुकून से जवाब देता है)
औरत सिर्फ अपनी ज़बान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा
रेड रोज
शादी के 5 साल बाद,
वेलेनटाईन डे के दिन पति बीवी के लिये सफेद गुलाब लाया …. बीवी: ये क्या सफेद गुलाब? वेलेनटाईन डे के दिन तो रेड रोज देते है ना ??… पति: अब जिन्दगी में, प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है!!!!!
expiry date
पति अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था बीबी :- तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ?? पती :- expiry date ढूंढ रहा था, सालो ने लिखी ही नही !!
तेरा मुँह..!!!
पत्नी रात को आसमान के तारों की तरफ देखते हुए (अपने पति से),
“बताओ जी, वो कौन सी चीज़ है, जो तुम रोज़ देख तो सकते हो पर तोड़ नहीं सकते??? …
पति : नहीं मैं नहीं बताऊँगा!!
पत्नी : बताओ ना प्लीज़!! पति : तेरा मुँह..!!!
पत्नी औरआयुर्वेदिक दवाई
पत्नी बीमार पति को पीट रही थी। सास ने वजह पूछी। पत्नी: जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।
वैद्य जी ने कहा था,
अच्छे से कूट के देना।
जोड़ी नंबर -१
सुधिर रणधिर के घर गया.. वहां ‘ रणधिर की बीवी को देख कर बोला… सुधिर :- “तेरी और भाभी की जोड़ी तो ‘राम-सीता’ की जोड़ी है। रणधिर:- “कहाँ यार…
ना तो ये धरती में समाती है
और
ना ही इसे कौई ‘रावण’ ले जाता है!!
आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें
Post a Comment