जुड़वां बच्चे अपने कमरे में बैठे थे।
एक हंस-हंस के लोटपोट हो रहा था, जबकि दूसरा उदास था। पिता: इतना क्यों हंस रहे हो?
बच्चा: इतनी ठंड में मम्मी ने दोनों बार इसी को नहला दिया …!
आज कल के बच्चे
वो भी क्या दिन थे….? . जब बच्चपन में कोई रिश्तेदार जाते समय 10 ₹ दे जाता था.. और माँ 8₹ टीडीएस काटकर 2₹ थमा देती थी….!!!
@@@@@@@@@@@@@@@@@@
आज कल के माँ बाप सुबह स्कूल बस में बच्चे को बिठा के ऐसे बाय बाय करते हैं,
जैसे पढ़ने नहीं,
विदेश यात्रा भेज रहें हो…. और
एक हम थे जो रोज़ लात खा के स्कूल जाते थे…
समझदार और शैतान बच्चा
बच्चा: अंकल डेटाल साबुन है क्या? दुकानदार (नाक से ऊँगली निकालते हुए):
हाँ बेटा, है ना! बच्चा: तो फिर हाथ धोके क्रीमरोल दे दो… स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित
आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें
Post a Comment