
नोट बैन के बाद से बैंक बंद होना तो किसी ब्रेकिंग न्यूज़ खबर से कम नही है. बैंको के इर्द गिर्द लंबी लाइन ये दिखाती थी जनता कैश की समस्या से कितना परेशान है. लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते करते सुबह से शाम हो जाती थी, और इस दौरान अगर बैंक बंद हुई तो काम रुक जाते थे. ऐसे भी हालात थे की रविवार को भी बैंक खुले रहे, खैर नोट बैन की समस्या से देश बहुत हद तक उबर चूका है. इस वर्ष छुट्टियों के आंकड़े कुछ इस तरह बैठ रहे है की लगातर 2-3 दिन या 5 दिन अवकाश रहेगे, जिस कारण बैंक भी निश्चित तौर पर बंद रहेगी.
Read More

Post a Comment