0




विश्व की सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए हाईटेक और एडवांस फीचर्स पेश करती रहती है। जिसका इस्तेमाल यूजर्स स्मार्टफोन के अलावा अब डेस्कटॉप पर भी करने लगे हैैं। व्हाट्सएप्प द्वारा यूजर्स को प्रोवाइड की जा रही इस फेस्लिटी की वजह से यूजर का डाटा चोरी होने का खतरा भी बढ़ रहा है। आईए जानते हैं किस तरह चोरी होता है आपका डाटाः-

एक रिपोर्ट के अनुसार, डाटा चोरी करने वाले आपके ज्यादातर आपके फ्रेंड्स या जानकार ही होते है। कई बार वह आपसे आपके फोन को यूज करने की मांग की जाती है। वह उस समय आपके फोन का डाटा भी चुरा सकते हैं।
डाटा चुराना कोई बड़ी बात नहीं है इसके लिए आपको व्हाट्सएप्प की सेंटिग में जाकर व्हाट्सएप्प वेब पर क्लिक करना होगा और फिर web.whatsapp.com में जाकर इसका क्यू आर कोड स्कैन करके सारा डाटा डेस्कटॉप पर आ जाएगा। इससे कोई भी यूजर आपके पर्सनल मैसेज भी पढ़ सकता हैं।

आपका WhatsApp अकाउंट किसी डेस्कटॉप पर है या नहीं, इस बात का पता 'Whatsapp web' के ऑप्शन पर जाकर लग सकता है। यूजर को इससे बचने के लिए whatsapp web पर जाकर देखना होगी कि किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर अापका डाटा यूज किया जा रहा हैं तथा अगर इसमें अकाउंट लॉग इन की अॉपशन आ रही हैं तो तुरन्त इसे लॉग आउट कर दें। साथ ही किसी अनजान शख्स को अपना स्मार्टफोन ना दें।

Source by panjab kesari

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top