0

जिस उम्र में बच्चे खेलने-कूदने और बुनियादी चीज़ें सीखने की कोशिश करते हैं, उस उम्र में एक बच्ची ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के सुपर बॉस को चिट्ठी लिखकर अपनी नौकरी 'पक्की' कर ली.



हम बात कर रहे हैं महज़ सात साल की क्लोइ की, जिन्होंने गूगल के बॉस को पत्र लिखकर नौकरी मांगी.

और हैरानी की बात ये है कि गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने इस चिट्ठी का ना केवल जवाब दिया, बल्कि स्कूल पूरा करने पर फिर आवेदन करने के लिए कहा.

क्लोइ ने ये पत्र 'गूगल बॉस' को लिखा
क्लोइ ब्रिजवाटर ने हाथ से लिखी एक चिट्ठी गूगल को भेजी, जिसमें उन्होंने अपनी कंप्यूटर की जानकारी का ज़िक्र किया था.




सात साल की बच्ची ने चिट्ठी में लिखा है, ''डियर गूगल बॉस, मेरा नाम क्लो है और मैं बड़ी होने पर गूगल में काम करना चाहती हूं. साथ ही मैं चॉकलेट फ़ैक्टरी में काम करना चाहती हूं और ओलंपिक में स्वीमिंग भी करना चाहती हूं.''
उन्होंने लिखा है, ''मेरे पिता ने बताया कि गूगल में काम करने के साथ हम बीन बैग पर बैठ सकते हैं और स्लाइड पर झूल भी सकते हैं.''

क्लोइ का कहना है कि उन्हें कंप्टूयर पसंद है और उनके पास एक टैबलेट भी है, जिस पर वो गेम खेलती हैं. बच्ची के मुताबिक, ''मेरे पिता ने मुझे एक गेम लाकर दी है, जिसमें रोबोट को ऊपर-नीचे ले जाना होता है. उनका कहना है कि मैं अगर कंप्यूटर सीखती हूं, तो ये मेरे लिए अच्छा रहेगा.''

क्लो ने चिट्ठी के अंत में इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद दिया और अपने नाम के साथ अपनी उम्र सात साल भी लिखी.
और इस बात ने क्लोइ, उनके माता-पिता और पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया कि चिट्ठी का जवाब गूगल के बॉस ने दिया, जिन्हें संबोधित करते हुए बच्ची ने पत्र लिखा था.

सुंदर पिचाई ने क्लोइ की चिट्ठी में ये जवाब दिया
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्लोइ को लिखा, ''आपके पत्र के लिए शुक्रिया. मुझे ये जानकर खुशी हूई कि आप कंप्यूटर और रोबोट में दिलचस्पी रखती हैं. मुझे लगता है कि अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं और अपने सपनों के पीछे चलते रहते हैं, तो सब कुछ हासिल कर सकते हैं. भले वो गूगल में नौकरी करना हो या फिर ओलंपिक में स्विमिंग करना.''

पिचाई ने आगे लिखा है, ''आप अपना स्कूल पूरा कर लीजिए, जिसके बाद नौकरी का आपका आवेदन हासिल कर मुझे खुशी होगी.''

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top