0


 

अगर आप अपने फोन में एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट रखना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ ट्रिक्स काम आ सकती हैं। एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ चार अलग अलग नंबर से आप एक ही फोन में वॉट्सऐप चला सकते हैं। मजे की बात ये है कि इसमें सिम की जरूरत नहीं होगी। एक बार आपने वैरिफिकेशन कर लिया तो बिना सिम के एक ही फोन में चार वॉट्सऐप अकाउंट्स चल सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि ये कैसे होगा तो चलिए हम आपको बताते हैं। कैसे एक ही फोन में रखें दो वॉट्सऐप अकाउंट्स....

Trick 1:  

* दो अकाउंट्स सेट करने के लिए अपनाईए नीचे दीए गए Steps :

Step1: अगर आप अपने फोन में दो अकाउंट्स सेट करना चाहते हैं तो उसके लिए एक खास ऐप डाउनलोड करना होगा। गूगल प्ले पर जाकर Parallel space- Multi accounts ऐप इंस्टॉल करें।
Step 2: अब सेट करना होगा वॉट्सऐप
 
जैसे ही ऐप डाउनलोड होगा आपको नया इंटरफेस दिखेगा। होम स्क्रीन पर पहले से ही दो ऑप्शन दिए गए होंगे जिसमें Incognito installation और कंट्रोल सेंटर होगा। यहां होम स्क्रीन पर नीचे की तरफ एक प्लस साइन दिखेगा। उसपर क्लिक करें। ऐप आपको कई ऑप्शन देगा। इसमें से वॉट्सऐप सिलेक्ट करें।

Step 3: अब इंस्टॉल करें इंटरफेस-

आपके फोन में ये ऐप अब उसी तरह से इंस्टॉलेशन मांगेगा जैसे ऑफिशियल वॉट्सऐप के समय मांगा होगा। ऐप में नंबर वैरिफाई कीजिए और अब आपके फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट चलने लगेंगे।
 
 Trick 2 :  

* अगर सेट करने हों तीन वॉट्सऐप अकाउंट तो अपनाईए नीचे दीए गए Steps :
 
STEP 1: अब नया ऐप डाउनलोड करें -

पहले से ही आपके फोन में दो वॉट्सऐप अकाउंट्स सेट हो चुके हैं। अब अगर आपको तीसरा वॉट्सऐप अकाउंट अपने फोन में सेट करना है तो उसके लिए Disa नाम का फ्री ऐप गूगल प्ले से इंस्टॉल करना होगा।
 
  
STEP 2: ऐप्लिकेशन को सेट करें-
 
इस ऐप को सेटअप करना बहुत ही आसान है। ऐप्लिकेशन ओपन करते ही इंस्टॉलेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगा। इसके लिए आप Next बटन प्रेस करते रहें। अंत में I agree to terms and conditions पर क्लिक करें।
 
STEP 3: Add services
 
अब ऐड सर्विसेज पर क्लिक करें यहां अलग-अलग सर्विस लिस्ट दी होगी। इसपर वॉट्सऐप की सर्विस सिलेक्ट करें और नया ऐप इंस्टॉल करें।
 
  
 
 
STEP 4: रीस्टार्ट एंड वर्क :
वॉट्सऐप की प्लगइन इंस्टॉल होते ही Disa को रीस्टार्ट करना होगा। रीस्टार्ट होते ही Whatsapp Settings Needed ऑप्शन आएगा। इसपर क्लिक करें।
 
 
 
STEP 5: MNC और MCC कोड :

जैसे ही आप सेटिंग्स पर क्लिक करेंगे वॉट्सऐप अकाउंट के लिए आपका नंबर नाम और MCC, MNC कोड मांगा जाएगा। अपने ऑपरेटर का MCC, MNC कोड पता करने के लिए गूगल करें।
 
STEP 6: Verification :

अब आखिरी स्टेप में आपसे वैरिफिकेशन के लिए पूछा जाएगा। इसमें वैरिफाई थ्रू SMS पर क्लिक करें। अब आप अपना नया वॉट्सऐप अकाउंट अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
 
Trick 3 :
 
एक ही अकाउंट पर सेट करें चौथा वॉट्सऐप अकाउंट 

Step 1: GB Whatsapp
 
चौथा वॉट्सऐप अकाउंट सेट करने के लिए आपको नया ऐप GB Whatsapp सेट करना होगा। ये ऐप आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलेगा, लेकिन इसका APK आपको आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए आप JKtricks.com/gb पर भी जा सकते हैं।
 
 
 
 
Step 2: आएगा एरर-

अगर आप अपने फोन में पहली बार APK फाइल इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको अननोन सोर्स का एरर आएगा। ऐसा होता है इसलिए घबराएं नहीं। इसके लिए सेटिंग्स पर जाएं। UNknown source को क्लिक करें और अब APK इंस्टॉल करें।
 
Step 3: अब करें सेटअप :

सबसे लास्ट स्टेप है वॉट्सऐप सेटअप करने की। ये जरूरी नहीं की आपके फोन में वो नंबर हो जिसे वॉट्सऐप अकाउंट बनाना हो। आप कोई भी नंबर डाल सकते हैं और ये आपका काम कर देगा। अब आप अपने फोन में 4 वॉट्सऐप अकाउंट सेट कर चुके हैं।
 
Hi Friends If you LIKe this post , share and get 5 STAR below

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top