
रेखा और समीत आज खुश
थे,क्योंकि उसके यहाँ बच्चा पैदा होनेवाला था। बच्चे का नाम’आर्यन’ सोच रखा था।लेकिन
दुविधा ये थी कि,बच्चा बेटी या बेटा होगा ? पति-पत्नी ने सोचे हुए नाम से पता लग जाता
हैं कि, उसे क्या चाहिए?
पहचान के डोक्टर के
राधे-राधे के कोडवर्ड से पता चला की उसके यहाँ बेटी आनेवाली हैं। बच्ची गीरा देने का
सोच लिया।रेखा को रात में सपने में बेटी ने पूछा, “माँ तुम कोनसी जाती की हो?मैं भी
तुम्हारी जाती की हुँ,तुम्हारी भी यदी माँ के पेट में ही हत्या कर दी होती तो? तो क्या
तुम यह दुनिया देख सकी होती? माँ मैं भी ईस दुनिया को देखना चाहती हुँ।मैं भी तुम्हारे
सपने को साकार करुँगी।“ और कुछ महिने बाद….
रेखाने खूबसुरत बच्ची
को जन्म दिया..जिसका नाम ‘सपना’ रखा गया ।
*****************************************************************************
स्कूल में वेकेशन पड
रहा था ईसलिए सभी बच्चे स्कूल के अंतीम दिन पर खुशी मना रहे थे,सिवाय रोनक के।रोनक
का चहेरा फिक्का पड गया था,वह किसी गहरी सोच में अपने क्लास के कोने में बैठा था।उसका
उदास चहेरा स्कूल की शिक्षिका से छीपा न रहा। उसका कारण पुछने पर रोनक ने कहा, “मेरे
पिताजी मुझे स्कूल में मध्याहन भोजन के लिए भेजते थे और अब वेकेशन में मुझे दोपहर का
खाना नहीं मिलेगा।” शिक्षिका उसकी आर्थिक परिस्थिती से वाकेफ हुई और रोनक के लिए दोपहर
का खाना भेजती रही।
*****************************************************************************
मंदिर के प्रवेशद्वार
पर बैठा भीखारी उसकी आँखे दयनीय थी।आने जानेवाले सभी लोगो के पास कुछ ना कुछ खाना माँगता
था। लेकिन मंदिर में आज भगवान को बत्तीस प्रकार के भोजन धरे हुए थे।जो की भगवान उसे
कभी खानीवाला न था। वहाँ एक बड़े संत अपना प्रवचन दे रहे थे कि, “ हरेक जीव शिव का
अंश हैं,हरेक के प्रति प्रेमभाव रखना चाहिए……भुखो को भोजन देना ही सबसे बड़ा दान-पुण्य
हैं।” प्रवचन खत्म करके संत अपनी मर्सिडीज एसी कार में चले गए और वह भीखारी के सामने
भी न देखा.
“सिर्फ सुंदर बातें नहीं,उन अच्छी बातों को अपनी लाईफ में एप्लाई भी करें”
क्या हैं माईक्रोफिशन स्टोरी ? जानीए

अब पाईए छोटे से लेकर बड़े लेखक और लेखिका बनने का मौका । आप हमें लिख भेजीए माईक्रोफिक्शन स्टोरी। उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें.या फीर यहाँ पर CLICK करें । हमारा EMAIL Id है: e.edugujarat@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. तो देर किस बात की???? लिख भेजीए...और बन जाईए लेखक-लेखिका....




Post a Comment