
स्मार्टफोन में ऐसे कई ऐप्स होते हैं जो सबसे ज्यादा बैटरी खाते हैं। हमें
इनके बारे में पता भी नहीं होता और ये हमारे स्मार्टफोन की बैटरी को
डिस्चार्ज करते रहते हैं। हम आपको बता रहे हैं ज्यादा बैटरी खाने वाले ऐप्स
के बारे में और उनसे कैसे छुटकारा पाएं।
कारण- स्नैपचैट भले ही फन ऐप है लेकिन इसे यूज करने से फोन की बैटरी तो जल्दी खत्म होती ही है साथ ही फोन में ये काफी स्पेस भी घेरता है। स्नैपचैट का अपने फोन की बैटरी लाइफ पर इफेक्ट देखने के लिए Settings> mobile data में जाएं।
3. अमेजन शॉपिंग
क्या करें- फोन
की बैटरी लाइफ बढ़ाने और इसकी परफॉर्मेंस को बरकरार रखने के लिए अमेजन
शॉपिंग ऐप्स से शॉपिंग न करके इसे ब्राउजर पर ओपन किया जा सकता है।
क्या करें- अगर आप फेसबुक भी यूज करना चाहते हैं और फोन की बैटरी बचाना भी जरूरी है तो इसके लिए फेसबुक को ब्राउजर में ओपन करके यूज करें। हालांकि इसपर आपको नोटिफिकेशन्स नहीं मिलेंगे लेकिन फोन की बैटरी कम खर्च होगी।
कारण- स्मार्टफोन की बैटरी खाने वाले ऐप्स में से एक Outlook भी है। आप फ्रिक्वेंटली मेल न भी चेक कर रहे हों फिर भी ये ऐप सिंक होते रहता है और इसकी सिंकिंग प्रोसेस में काफी बैटरी ड्रेन हो जाती है।
1. क्लीनिंग ऐप्स
कारण- क्लिनिंग ऐप्स स्मार्टफोन से जंक फाइल्स और कैचे (Cache) क्लियर करके आपके फोन का परफॉर्मेंस बढ़ाने का दावा करते हैं। लेकिन ये सच नहीं है। इन ऐप्स का इस्तेमाल कर कैचे क्लियर करने से फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। कैचे क्लियर करने के लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।
क्या करें- बिना ऐप डाउनलोड किए कैचे क्लियर करने के लिए-
Settings>> Storage>> Clear Cached Data
इसके अलावा आप इंडिविजुअल ऐप का कैचे भी क्लियर कर सकते हैं। इसके लिए-
इसके अलावा आप इंडिविजुअल ऐप का कैचे भी क्लियर कर सकते हैं। इसके लिए-
Settings>> Apps>> Downloaded and tap app>> Clear Cache
2. स्नैपचैट
कारण- स्नैपचैट भले ही फन ऐप है लेकिन इसे यूज करने से फोन की बैटरी तो जल्दी खत्म होती ही है साथ ही फोन में ये काफी स्पेस भी घेरता है। स्नैपचैट का अपने फोन की बैटरी लाइफ पर इफेक्ट देखने के लिए Settings> mobile data में जाएं।
क्या करें- फोन की बैटरी बचाना आपके लिए फर्स्ट प्रायोरिटी है तो Snapchat का यूज बंद कर दें।
3. अमेजन शॉपिंग
कारण- एक
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेजन का शॉपिंग ऐप अन्य ऐप्स के मुकाबले
ज्यादा बैटरी खाता है। इसका कारण ये हो सकता है कि ये ऐप एंड्रॉइड OS पर
सही से ऑप्टिमाइज नहीं है।
4. एंटीवायरस ऐप्स
कारण- कई बार हम बिना ये जाने कि हमारे हैंडसेट की कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से कौन-सा एंटीवायरस सही होगा, हम कोई भी एंटीवायरस ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करने लगते हैं। ये ऐप्स काफी ज्यादा बैटरी खाते हैं।
कारण- कई बार हम बिना ये जाने कि हमारे हैंडसेट की कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से कौन-सा एंटीवायरस सही होगा, हम कोई भी एंटीवायरस ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल करने लगते हैं। ये ऐप्स काफी ज्यादा बैटरी खाते हैं।
क्या करें- अब हैंडसेट्स में
ऐसे इनबिल्ट सॉफ्टवेयर्स आने लगे हैं जो आपके फोन को न सिर्फ मालवेयर से
बचाते हैं, बल्कि फोन का डाटा भी सेफ रखते हैं। इसलिए एंटीवायरस ऐप्स
डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
5. वेदर ऐप्स
कारण- मौसम की जानकारी देने के लिए वेदर ऐप्स लगातार अपडेट होते रहते हैं। आपके स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बैटरी भी ये ऐप्स ही खाते हैं।
कारण- मौसम की जानकारी देने के लिए वेदर ऐप्स लगातार अपडेट होते रहते हैं। आपके स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बैटरी भी ये ऐप्स ही खाते हैं।
क्या करें-
वेदर अपडेट जानने के लिए 'OK Google' का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वेदर अपडेट जानने के लिए 'OK Google' का इस्तेमाल किया जा सकता है।
6. फेसबुक ऐप
कारण- फेसबुक ऐप इस्तेमाल में न होने के बावजूद भी चलते रहता है। दिन भर इसपर नोटिफिकेशन्स आते ही रहते हैं। इन्हीं कारणों से फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
कारण- फेसबुक ऐप इस्तेमाल में न होने के बावजूद भी चलते रहता है। दिन भर इसपर नोटिफिकेशन्स आते ही रहते हैं। इन्हीं कारणों से फोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है।
क्या करें- अगर आप फेसबुक भी यूज करना चाहते हैं और फोन की बैटरी बचाना भी जरूरी है तो इसके लिए फेसबुक को ब्राउजर में ओपन करके यूज करें। हालांकि इसपर आपको नोटिफिकेशन्स नहीं मिलेंगे लेकिन फोन की बैटरी कम खर्च होगी।
7. आउटलुक
कारण- स्मार्टफोन की बैटरी खाने वाले ऐप्स में से एक Outlook भी है। आप फ्रिक्वेंटली मेल न भी चेक कर रहे हों फिर भी ये ऐप सिंक होते रहता है और इसकी सिंकिंग प्रोसेस में काफी बैटरी ड्रेन हो जाती है।
क्या करें- आपको Outlook ऐप की कोई खास जरूरत नहीं है। ई-मेलिंग के लिए आप फोन के डिफॉल्ड Gmail ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।


Post a Comment