
कई लोगों को बगीचे बहुत पसंद होते हैं. शाम के समय में लोग बगीचे में जाकर समय बिताते है. भारत में भी एेेसे कई गार्डन हैं जहां जाकर रोमांचक अनुभव मिलता है. आज हम आपको भारत के खूबसूरत गार्डन्स के बारे में बताने जा रहे है.
बोटेनिकल गार्डन,ऊटी
1847 में इस गार्डन को बनवाया गया था. ऊटी में स्थित इस गार्डन में 2000 से ज्यादा विदेशी प्रजाति के पेड़-पौधे पाए जाते हैं. यहां हर साल समर फेस्टिवल मनाया जाता है जहां कई लोग शामिल होते हैं.
हैंगिंग गार्डन,मुंबई
मुंबई में बना यह गार्डन बेहद ही खूबसूरत है. यहां पर अलग-अलग तरह के फूल और पौधे लगाए गए है.
वृन्दावन गार्डन, मैसूर
यह गार्डन मैसूर से 20 कि.मी दूर कृष्णाराज सागर बांध के नीचे बना हुआ है. यह गार्डन बहुत बड़ा है. इस गार्डन को कश्मीर के शालीमार गार्डन की तरह मुगल स्टाइल में बनाया गया है.
निशात बाग, श्रीनगर
यह भारत का दूसरा बड़ा गार्डन है. इस गार्डन से आप डल झील की खूबसूरती का नजारा भी ले सकते है. देखने में यह गार्डन बेहद खूबसूरत है.
इंडियन बोटेनिकल गार्डन, कोलकाता
यह गार्डन हुगली नदी के किनारे बना हुआ है. इसमें अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे लगे हुए है. यहां पर विश्व का सबसे चौड़ा बरगद का पेड़ है.


Post a Comment