0




अगर आपके पास वॉटर आई डी कार्ड नहीं है या फीर ब्लेक एन्ड व्हाईट है तो आप अपने घर बैठे अपना वॉटर आईडी बना सकते है । ईतना ही नहीं अब वॉटर आईडी बनाने मे और एक फायदा हैं कि आप कलर वॉटर आई डी भी बना सकते है। ईसके लिए बस आपके पास अपना एक पासपोर्ट साईज का फोटो चाहिए। आईए देखते है कलर वॉटर आईडी कैसे बनेगा???....

सबसे पहेले ईलेक्शन कमीशन की वेबसाईट www.nvsp.in पर जाना होगा। नये रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें । वहाँ आपका अपना ईमेईल आईडी और मोबाईल नंबर देना होगा ।

अब आपको अपने मोबाईल नंबर के अलावा आपकी सभी प्रकार की जानकारी माँगेगे, उसके अलावा आपका कलर पासपोर्ट फोटो अपलोड करना पडेगा। वोटर आईडी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के कारण आप अपनी सभी जानकारी ध्यान से भरें, चेक भी करें ,जिससे कोई चूँक न हों ।

खास ध्यान रखें की कोई भूल न हों,यदी फिर भी कोई भूल रह गई हों तो १५ दिनों में यह फॉर्म में रही जानकारी एडीट कर सक्ते हों। ईतना ही नहीं आप अपने वॉटर आईडी कार्ड की एप्लीकेशन स्टेटस भी ऑनलाईन चेक कर सक्ते हैं

जिस प्रकार पासपोर्ट वेरीफिकेशन आता हैं ,उसी तरह आपकी सभी जानकारी चेक करने के लिए बुथ लेवल ओफीसर आपके घर पर आएंगे । सभी डोक्युमेन्टस सही है या नहीं चेक करेंगे जो आपने ऑनलाईन अपलोड किए थे।उसके बाद करीब एक महिने के अंदर आपको भारतीय पोस्ट के द्वारा वॉटर आईडी आपके घर पर भेज दिया जाएगा ।
वॉटर आईडी के लिए आपको अपना एड्रेस प्रुफ और आईडी प्रुफ अलग अलग डोक्युमेन्टस अपलोड करना पडेगा । उसके लिए आपको अपना पासपोर्ट,१०वीं कक्षा की मार्कशीट,बर्थ सर्टिफिकेट,पानकार्ड,ड्राईविंग लाईसेन्स,आधार कार्ड,बेंक पासबुक,फोन बिल,बीजली का बिल,गॅस बिल आदि मे से कोई भी डोक्युमेन्टस की स्केन कॉपी ऑनलाईन अपलोड करनी पडेगी ।

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top