0




देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों बड़ा झटका देते हुए बैंक खाते में एक निर्धारित राशि रखने के निर्देश दे दिए हैं।

हाल ही में निजी बैंको HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एटीएम से पांचवी बार पैसे निकालने निकालने पर 150 रुपए का चार्ज लगा दिया है जिसकी चारो तरफ आलोचना हो रही है। अब देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों बड़ा झटका देते हुए बैंक खाते में एक निर्धारित राशि रखने के निर्देश दे दिए हैं।

SBI का नया फरमान

एसबीआई ने अपने खाताधारकों के नया नियम लागू करते हुए खाते में मिनिमम बैलेंस यानि न्यूनतम राशि रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं। SBI ने कहा है कि वह 1 अप्रैल से ऐसे डिफॉल्टर्स से फाइन लेना शुरु कर देगा।

मिनिमम बैलेंस के लिए 4 कटेगरी

एसबीआई ने मिनिमम बैलैंस रखने के लिए चार कटेगरी बनाई है। इसमें मेट्रो शहर, शहरी इलाके, अर्ध शहरी इलाके, और ग्रामीण इलाके हैं।

मेट्रो शहर

SBI ने मेट्रो शहरों के लिए 5,000 रुपए न्यूनतम जमा राशि रखने के निर्देश दिए हैं।

शहरी क्षेत्

SBI ने शहरी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम राशि रखने की सीमा 3,000 रुपए तय की है।

अर्ध शहरी इलाके

अर्ध शहरी इलाकों के लिए SBI ने न्यूनतम राशि की सीमा 2,000 रुपए तय की है।

ग्रामीण क्षेत्र

SBI ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्यूनतम राशि की सीमा तय करते हुए 1,000 रुपए निर्धारित की है।

कब लगेगा फाइन

इस नियम के बाद यदि किसी खाता धारक के खाते में पैसा न्यूनतम राशि से कम रहता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। SBI ने इसके लिए भी तीन कटेगरी बनाई है। जिसमें 75 फीसदी से कम न्यूनतम राशि, मिनिमम बैलेंस में कमी 50 से 75 फीसदी के बीच, 50 फीसदी से कम न्यूनतम बैलेंस होने पर फाइन अलग-अलग लगेगा।

75 फीसदी पर जुर्माना

यदि खाते में न्यूनतम बैलेंस 75 फीसदी से अधिक की कमी है तो सर्विस टैक्स के साथ 100 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। उदाहरण के लिए यदि न्यूनतम बैलेंस 1,000 रुपए है और खाते में राशि सिर्फ 250 रुपए है तो 75 फीसदी जुर्माने की श्रेणी में आएगा।

50-75 फीसदी पर जुर्माना

यदि खाते में 50 से 75 फीसदी के बीच खाते में पैसा रहता है तो जुर्माने की राशि सर्विस टैक्स के साथ 75 रुपए अदा करनी पड़ेगी। उदाहरण के लिए यदि न्यूनतम बैलेंस 1,000 रुपए है और खाते में राशि सिर्फ 500 से 700 रुपए है तो 50-75 फीसदी जुर्माने की श्रेणी में आएगा।

50 फीसदी पर जुर्माना

यदि खाते में 50 फीसदी से कम बैलेंस है तो सर्विस टैक्स के साथ 50 रुपए का फाइन देना पड़ेगा। उदाहरण के लिए यदि न्यूनतम बैलेंस 1,000 रुपए है और खाते में राशि सिर्फ 500 रुपए है तो 50 फीसदी जुर्माने की श्रेणी में आएगा।

ग्रामीण इलाकों के लिए फाइन की श्रेणी

ग्रामीण क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस ना होने पर सर्विस टैक्स के साथ 20 से 50 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।

Read Source

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top