0


 
में किसी गरीब को हसते हुए देखता हु तो यक़ीन आ जाता है
की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं है
आज़ाद कर दूंगा तुमको अपनी मुहब्बत की क़ैद से ,
करे जो हमसे बेहतर तुम्हारी क़दर पहले वो शख्स तो ढूँढो . .
 
जब छोटे थे तो ज़ोर-ज़ोर से रोते थे अपनी पसंद को पाने के लिए;
अब बड़े हो गए हैं तो चुपके से रोते है अपनी पसंद छुपाने के लिए
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे, कि तुम्हे कभी याद आएँगे, 
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर, आप हमे कभी भूल नही पाएँगे..
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, 
वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते.
कुछ नहीं है आज मेरे शब्दों के गुलदस्ते में,
कभी कभी मेरी खामोशियाँ भी पढ लिया करो.
कुछ तो धड़कता है, रूक रूक कर मेरे सीने में...
अब खुदा ही जाने, तेरी याद है या मेरा दिल.....
 "सबसे रोमांटिक जगह
मेरे घर की दिवार पे टंगी हुई 'घड़ी' है...!
"जहा दोनों कांटे सारा दिन
एक दुसरे के पीछे घूमते रहते है...!
तेरे कदमों की आहट आ रही है गलियों से,,,
अपने दिल की आहट पे, मुझे यकीं है अभी...
 उसके साथ जीने का एक मौका दे दे ऐ खुदा।
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगें।

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top