0

बवासीर या पाइल्स या एक आम बीमारी है। बवासीर 2 प्रकार की होती है। आम भाषा में इसको ख़ूँनी और बादी बवासीर के नाम से जाना जाता है। अगर आपको भी बवासीर की बीमारी है तो चिंता ना करें क्‍योंकि इसका एक प्राकृतिक इलाज भी है।बता दे की इस इलाज से आपकी पुरानी बवासीर 1 से 3 दिनों में ठीक हो सकती है। इसके लिये आपको सिर्फ नारियल की जटा लेनी होगी और कुछ नहीं। यानी ये इलाज काफी सस्‍ता है इसलिये इसको मना करने से पहले एक बार तो जरुर ट्राई कर के देख लें।

नारियल की जटा को जला लीजिये और उसकी राख को शीशी में भर कर रख लीजिये।
फिर इस जटा की राख को डेढ़ कप छाछ या दही के साथ मिला लीजिये।

अब इसे एक दिन में 3 बार खाली पेट तीन-तीन ग्राम लेनी है।

आपकी पाइल्‍स की बीमारी चाहे जितनी भी पुरानी क्‍यों ना हो, यह तुरंत ही ठीक हो जाएगी। एक बात का ध्‍यान रखें कि दही या छाछ एक दम ताजी हो।

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top