
बहुत लोग अपने फोटोज और डाटा को अपने मैमोरी कार्ड में पासवर्ड डालकर सुरक्षित रखते हैं, लेकिन क्या हो अगर आप अपना एसडी कार्ड पासवर्ड ही भूल जाए? बिना पासवर्ड तो आप एक फाइल भी एसडी कार्ड से एक्सेस नहीं कर सकेंगे। दरअसल मैन्युअली तो आप पासवर्ड को रिमूव नहीं कर सकते,लेकिन कुछ ट्रिक्स हैं जिनसे आप एसडी कार्ड के पासवर्ड को रिमूव/अनलॉक/रिकवर कर सकते है:
1)सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए मैमोरी कार्ड के पासवर्ड को कैसे रिकवर करें?
1.सबसे पहले अपनी डिवाइस से मैमोरी कार्ड को रिमूव करें
2.अब इसे किसी दूसरी डिवाइस में लगाएं
3.पीसी या लैपटॉप से कनेक्ट करें
4.जब कनेक्ट हो जाए तो राइट क्लिक करके मेन्यु ऑप्शन को सेलेक्ट करें(यह केवल विंडोज के लिए है)
अब आपके पास रिमूव या अनलॉक पासवर्ड के साथ मैमोरी कार्ड उपलब्ध है।
2) पीसी पर मैमोरी कार्ड पासवर्ड को कैसे रिमूव करें?
1.मोबाइल में फाइल मैनेजर ओपन करें।
2.सेटिंग में जाकर सिस्टम फोल्डर पर क्लिक करें।
3.यहां फाइल नेम "mncstore" को सर्च करें।
4.इस फाइल को पीसी या कंप्यूटर या लैपटॉप पर भेजें।
5.अब फाइल को नोटपैड पर ओपन करें।
6.जिस फाइल को आपने ओपन किया है उसमें अब आपको मैमोरी कार्ड का पासवर्ड दिखने लगेगा।
आप इसी ट्रिक को किसी भी एंड्रायड फोन या किसी अन्य डिवाइस के लिए अपना सकते हैं, जिसमें "mncstore" फोल्डर हो।
3) मैमोरी कार्ड से पासवर्ड कैसे रिमूव करें?
1.एसडी कार्ड को रिमूव करें और उसे नोकिया मोबाइल के किसी एन-सीरीज में इंसर्ट करें
2.अब कार्ड को फॉर्मेट कर दें
बस हो गया अब अगली बार यह आपसे पासवर्ड नहीं पूछेगा
पढ़े: इन 3 नए फीचर्स से आपका फोन बन जाएगा और भी स्मार्ट
4) माइक्रो एसडी मैमोरी कार्ड पासवर्ड को अनलॉक कैसे करें?
1.अपने मोबाइल में फाइल स्कैन करने के लिए आपको एक explorer डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी।
2.Explorer को खोलें और जीरो (0) डालें, जोकि आपको सिस्टम फाइल्स देखने में हेल्प करेगा
3."mncstore" नामक फाइल को सर्च करें
4.आप इसे ऐसे भी खोज सकते हैं- System/Data/mncstore
5.यहां आपको थर्ड कॉलम में एक कोड मिलेगा जैसे- TMSD02G
6.मैमोरी कार्ड को अनलॉक या रीसेट करने के लिए कोड को डिलीट करें।


Post a Comment