0




फोन की फुल मैमोरी से परेशान हो रहे हैं, तो यह स्टेप्स फॉलो करें और अपने फोन के व्हाट्सएप स्टोरेज को मैनेज करें।
व्हाट्सएप का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। किसी को मैसेज भेजना हो या कोई फोटो और विडियो दोस्तों संग शेयर करनी हो उसके लिए सबसे पहले दिमाग में व्हाट्सएप का ही जिक्र आता है।
इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप, आप व्हाट्सएप से बाद में जुड़ते हैं पहले इन ग्रुप्स से जुड़ जाते हैं। हर यूज़र व्हाट्सएप पर फैमिली, ऑफिस और दोस्तों से लेकर कई अन्य के ग्रुप्स से जुड़ा होता है।
यह सब बेहद मजेदार लगता है, आप सभी के साथ जुड़े रहते हैं। मैसेज आदि शेयर कर पाते हैं, लेकिन फ़ोटोज़ शेयर कर पाते हैं। लेकिन यह तब मुसीबत बन जाती है जब ग्रुप्स पर या अन्य में सब गुड मोर्निंग और गुड नाईट की तसवीरें भेजने लगते हैं।
व्हाट्सएप ओपर एक दिन सैंकड़ों तस्वीरें भेजी और रिसीव की जाती हैं। जिनमें आधी से ज्यादा तस्वीरें किसी काम कि नहीं होती, लेकिन फोन की मैमोरी जरुर कम कर देती हैं। इन सब बातों का टैब तक कोई असर नहीं होता जब फोन पर 'your phone storage is almost full' का मैसेज नहीं आ जाता है।
तो इससे पहले कि आपके आईफोन की भी ऐसी हालत हो, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप आईफोन में व्हाट्सएप स्टोरेज को मैनेज कर सकते हैं।

सबसे पहले व्हाट्सएप पर जाएं और फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें। अब आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
 
 सभी विकल्प में से आपको नीचे दिए डाटा और स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्टोरेज यूसेज सेलेक्ट करें।
 
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें सभी रीसेंट कन्वर्सेशन होंगी। आप हर एक कांटेक्ट को सेलेक्ट कर देख सकते हैं कि किस के साथ हुई कन्वर्सेशन में कितना स्पेस खर्च हुआ है।
 
 अब सभी फालतू डाटा डिलीट कर सकते हैं। इसमें सबसे अच्छा है कि आप चुन सकते हैं कि आपको कौन डाटा डिलीट करना है

आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top