
अगर आप भी अपने मोबाइल के अंजान कॉल से परेशान हैं और उस नंबर से आबको बार-बार कॉल आते हों तो अब आपको हैरान होने की जरूरत नहीं क्योंकि ऐसे कई तरीके हैं, जिससे आप कुछ मिनटो में ही पता लगा सकते हैं, कि यह किसका नंबर है, तो आज हम आपको ऐसे ही एक तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप उस नंबर का नाम और पते की जानकारी आसानी से पा सकते हैं,तो जानिए क्या है वो तरीका जिससे अंजान नंबर कुछ मिनिट में ही ट्रेस किया जा सकता है।
दरअसल हम और आपके पास एक न एक बार तो अंजान नंबर से कॉल आई होगी और कई लोगों को तो सैकड़ों बार भी अंजान नबंर से कॉल आते हैं और वे इससे खासा परेशान रहते हैं। वहीं लड़कियां ज्यादातर इसका शिकार होती हैं उनके नंबरों पर कई अंजान लड़के फोन करते हैं और तंग आकर उन्हें अपना फोन स्विच ऑफ ही करना होता है, लेकिन अब स्विच ऑफ नहीं बल्कि आप उस नंबर का आसानी से पता लगा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कॉलिंग करने वाले नंबर का आसानी से पता लगा सकते हैं।
आपको कॉलिंग करने वाले नंबर का नाम, पता जानने के लिए आपको ये कदम उठाने होंगे-
1- यदि आप स्मार्टफोन यूज करते हैं तो अाप Truecaller का इस्तेमाल कर पता लगा सकते हैं और अगर आप स्मार्टफोन यूज नहीं करते हैं तो अपने कंप्यूटर में इंटरनेट पर ट्रूकल की वेबसाइटर पर जाएं।
2-वेबसाइट पर जाकर आप अपना देश सेलेक्ट करें। यदि आप भारत से हैं, तो वहां पहले से ही इंडिया सेलेक्ट होगा और (+91) कोड दिया गया होगा और अब आपको यहां पर वो फोन नंबर एंटर करना है, जिसकी जानकारी आप चाहते हैं।
3- वहीं फोन नंबर एंटर करने के बाद आपके सामने एक पॉप ऑपशन आएगा। जिसमें आपको साइन इन करने के लिए कहा जाएगा और आप यहां जीमेल या फेसबुक के द्वारा साइन इन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-HTC10 Evo स्मार्टफोन लॉन्च, पानी हो या धूल कहीं भी खराब नहीं होगा ये स्मार्टफोन, जाने इसके अन्य फीचर्स
4- इसके बाद आपको Truecaller सर्च किए गए नंबर की जानकारी देगा और यह नंबर की जानकारी 90 प्रतिशत तक सही होती है।
5- अब आप No More Unknown Calls Truecaller पर क्लिक कर दें। इससे आपको अनजान कॉल्स के बारे में पता चल जाएगा।


Post a Comment