0



फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रेमन मेगसेसे ने जब यह सुना कि विदेश से उपयुक्त साम्रगी समय पर नहीं पहुंच है। और निर्माण-विभाग का प्रमुख इंजीनियर निर्धारित समय के भीतर ही विशाल बांध को पूरा करने में जुटा है। उन्हें यह बात सुनकर बहुत खुशी हुई।

कार्य का अवलोकन करने और इंजीनियर का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से एक दिन राष्ट्रपति निर्माण स्थल पर जा पहुंचे। सचमुच निर्माण कार्य जोरों पर था। प्रमुख इंजीनियर अपने पद की गरिमा भुलाकर सामान्य खलासी के काम में जुटा हुआ था।

उसके कपड़े मेले थे। और माथे पर श्रम की बूंदें बह रही थीं। विदेशों से जो पंप आने थे उनके समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण पुराने डीजल ट्रकों का उपयोग अत्यंत सूझ-बूझ के साथ किया जा रहा था। राष्ट्रपति का सीना हर्ष से फूल गया।

राष्ट्रपति ने इंजीनियर को बुलाकर इंजीनियर से पूछा कि, 'क्या इन पंपों को इस्तेमाल करने में आप ही जिम्मेवार हैं ?'

इंजीनियर बोला, 'हां, श्रीमानजी।' तब राष्ट्रपति ने कहा कि, 'अपना हाथ ऊपर उठाओ। इंजीनियर घबरा गया। लेकिन राष्ट्रपति ने मधुर मुस्कान के साथ कहा कि, आपकी बफादारी से में बहुत खुश हूं। मैं आपको निर्माण विभाग के उप सचिव की शपथ यहीं दिलाता हूं।'








आपको पोस्ट पसंद आई हो तो Youtube पर क्लिक करके Subscribe करना ना भूलें

आपको पोस्ट कैसी लगी कोमेन्ट और शॅर करें

Post a Comment

 
Top